साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के शुरूआती दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक मार्को यान्सेन (17) और गेराल्ड कोएट्ज़ी (11) पहले दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद पवेलियन लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही। डीन एल्गर और एडेन मार्करम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। एल्गर ने 118 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 71 रन बनाए।
इसके बाद मार्करम ने टोनी डी ज़ोरज़ी के साथ दूसरे विकेट लिए 70 रन जोड़े। इसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई औऱ 93 रनों के अंदर 7 विकेट गिर गए। मार्करम ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा और 174 गेंदों में 115 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 18 चौके जड़े।
वेस्टइंडीज के लिए वेस्टइंडीज ने तीन विकेट, केमार रोच, काइल मेयर्स, शेनन ग्रैबियल और जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
Sixth Test Ton For Aiden Markram Against West Indies.#CricketTwitter #WIvSA #SAvWI #SouthAfrica #AidenMarkram #SRH pic.twitter.com/Fwkox6LhrW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 28, 2023