साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। बावुमा ने दो गेंद खेली और बिना खाता खोले अल्जारी जोसेफ की गेंद पर 0 पर ऑलआउट हो गए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
बावुमा साउथ अफ्रीका के चौथे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के कप्तान के तौर पर पहली पारी में 0 पर आउट हुए हैं। इससे पहले बस्टर नूपेन (1930), एलन मेलविल (1938) और हैंसी क्रोन्ये (1994) बतौर कप्तान पहली टेस्ट पारी में 0 पर आउट हुए थे।
साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के शुरूआती दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक मार्को यान्सेन (17) और गेराल्ड कोएट्ज़ी (11) पहले दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद पवेलियन लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही। डीन एल्गर और एडेन मार्करम ने मिलकर पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। एल्गर ने 118 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। मार्करम ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा और 174 गेंदों में 115 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 18 चौके जड़े।