ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है। इंडियन एक्सप्रैस की खबर के अनुसार शमी की जगह उमेश यागव को मौका मिल सकता है। इसके अलावा केएल राहुल की जगह युवा शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
शमी ने मौजूदा सीरीज में चार पारियों में 30.1 ओवर गेंदबाजी की औऱ सात विकेट चटकाए हैं। लेकिन आईपीएल को मद्देनजर रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम दिया जा सकता है। 2017 से उमेश लगातार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे थे। उमेश ने अब तर 54 टेस्ट में 165 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले वह भारत के लिए आखिरी मैच दिसंबर में खेला था।
भारतीय टीम (संभावित प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली. श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल,मोहम्मद शमी/उमेश यादव और मोहम्मद सिराज