एशिया कप में भारत के मैच को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने को तैयार PCB, सितंबर में होगा टूर्नामेंट का आयोजन
Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को एशिया कप में भारत के मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का प्रस्ताव रखा। पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने बताया कि उन्होंने भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर और बाकि मैच पाकिस्तान में कराने के प्रस्ताव को एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के पास…
Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को एशिया कप में भारत के मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का प्रस्ताव रखा। पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने बताया कि उन्होंने भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर और बाकि मैच पाकिस्तान में कराने के प्रस्ताव को एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के पास भेजा है। बता दे कि बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया था।
एशिया कप 2023 का आयोजन 2 से 17 सितंबर तक किया जाएगा। जिसमें छह टीमें भाग लेंगी। भारत और पाकिस्तान के अलावा एशिया कप में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और एक क्वालीफ़ायर टीम भाग लेगी। आयोजन स्थल के अनिश्चितता के कारण अभी मैचों के सटीक कार्यक्रम की घोषणा नही हो पाई है।