IPL 2023: रविंद्र जडेजा ने तोड़ा ब्रावो का रिकॉर्ड, बुमराह-मलिंगा के लिस्ट में हुए शामिल
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में सीएसके लिए सबसे ज्यादा बार पारी में 3 विकेट चटकाने…
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में सीएसके लिए सबसे ज्यादा बार पारी में 3 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बना लिया। जडेजा ने सीएसके लिए 14 बार पारी में तीन विकेट हासिल कर अपने पूर्व साथी ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया। ब्रावो ने 13 बार पारी में तीन विकेट हासिल किया था।
हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह आईपीएल के इस सीजन में उनका दूसरा मैन ऑफ द मैच का ख़िताब है।
आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा बार पारी में 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज:
19 - जसप्रीत बुमराह (एमआई)
19 - लसित मलिंगा (एमआई)
15 - सुनील नरेन (केकेआर)
14 - रविंद्र जडेजा (सीएसके)
13 - ड्वेन ब्रावो (सीएसके)