PSL 2023: लाहौर क्लंदर्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन
LQ vs QG: PSL 2023 का 18वां मुकाबला लाहौर क्लंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच लाहोर के गद्दाफी स्टेडियम में स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लाहौर क्लंदर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
दोनों टीमें इस प्रकार है-
LQ vs QG: PSL 2023 का 18वां मुकाबला लाहौर क्लंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच लाहोर के गद्दाफी स्टेडियम में स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लाहौर क्लंदर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
दोनों टीमें इस प्रकार है-
लाहौर क्लंदर्स (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, मिर्जा ताहिर बेग, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, हुसैन तलत, सिकंदर रजा, राशिद खान, डेविड विसे, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, जमान खान
क्वेटा ग्लैडिएटर्स (प्लेइंग इलेवन): यासिर खान, मार्टिन गुप्टिल, विल स्मीड, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, ओडियन स्मिथ, उम्मेद आसिफ, नसीम शाह, नवीन-उल-हक