बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नाथन लियोन का दबदबा, तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कुल 11 विकेट चटकाए हैं। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़कर यह उपलब्धि…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कुल 11 विकेट चटकाए हैं। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नाथन लियोन के 113 विकेट हो गए हैं, जबकि अनिल कुंबले के नाम 111 विकेट है। इस सूची में तीसरे स्थान पर आर अश्विन है, जिनके नाम फिलहाल 106 विकेट है। अश्विन के पास लियोन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका होगा, क्योंकि इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी अभी बाकी है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-
नाथन लियोन- 113
अनिल कुंबले- 111
आर अश्विन- 106
हरभजन सिंह- 95
रविंद्र जडेजा- 84
Most wickets in the Border-Gavaskar Trophy:
— Nic Savage (@nic_savage1) March 2, 2023
113 - Nathan Lyon
111 - Anil Kumble
106 - Ravichandran Ashwin
95 - Harbhajan Singh
84 - Ravindra Jadeja#INDvAUS