SA vs WI: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 87 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की
SA vs WI: साउथ अफ्रीका की टीम ने सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 87 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने दो मैचों के टेस्ट में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
अफ्रीकी टीम ने वेस्टइंडीज के…
SA vs WI: साउथ अफ्रीका की टीम ने सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 87 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने दो मैचों के टेस्ट में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
अफ्रीकी टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 247 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 159 रनों पर ही ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के जर्मेन ब्लैकवुड ने 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए।
पहली पारी में 115रनों की शतकीय पारी खेलने वाले ऐडन मार्करम को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उनकी बदौलत ही अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 342 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई थी।