20 मई, (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब आज महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरेगी। इस मैच में चेन्नई को हराकर पंजाब अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगा।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PHOTOS
बेहतरीन शुरआत के बाद पंजाब की टीम राह भटक गई है और अब उसे अंतिम चार में जाने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में हर हाल में जीत ही चाहिए।
लेकिन सिर्फ जीत से ही पंजाब प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी। इसके लिए उसे चेन्नई की टीम को 53 से ज्यादा रनों के अंतर से हराना होगा। वहीं अगर अश्विन एंड कंपनी लक्ष्य का पीछा करती है तो उसे 13.4 ओवर में जीत हासिल करनी होगी।
इसके साथ ही उसे दुआ करनी होगी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम मुंबई इंडियंस को हरा दे।
Scenarios for sunday:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) May 19, 2018
MI: Just win and qualify. RR and KXIP are out.
KXIP: MI to lose v DD and they beat CSK by 53+ runs or chase in 13.4 overs.
RR: MI to lose. KXIP doesn't win by that margin to go ahead of their NRR.