
8 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के नए कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल 2018 के दूसरे मुकाबले में मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
PHOTOS: देखें आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड
अश्विन आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलकर कप्तान संभालने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल में कप्तानी करने से पहले 111 मैच खेले।
इस रिकॉर्ड में उन्होंने अंजिक्या रहाणे को पीछे छोड़ा। जो 97 मैच खेलने के बाद आईपीएल में पहली बार राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान बने थे।
बता दें कि इस बार आईपीएल की नीलामी में 7.60 करोड़ रुपए खर्च कर किंग्स इलेवन पंजाब ने अश्विन को अपनी टीम में शामिल किया था। बैन के बाद लौटी चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया था।
Most matches before captaining a team in IPL:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) April 8, 2018
111 R ASHWIN *
97 A Rahane
92 M Vijay
84 Rohit Sharma
77 Zaheer Khan
68 S Dhawan
54 V Kohli#KXIPvDD #IPL2018