IPL 2024: अश्विन ने तोड़ा मोहित शर्मा-रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड, पहली बार प्लेऑफ में किया ये कारनामा
राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (22 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
अश्विन ने कैमरून ग्रीन और ग्लेन…
राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (22 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
अश्विन ने कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल का अहम विकेट हासिल किया। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयऱ ऑफ द मैच चुना गया। यह पहली बार है जब आईपीएल प्लेऑफ में अश्विन ने यह खिताब जीता है।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ अश्विन आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। प्लेऑफ में 23 मैच में 21 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने मोहित शर्मा (20) औऱ रविंद्र जडेजा (19) का रिकॉर्ड तोड़ा। 28 विकेट के साथ ड्वेन ब्रावो इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
गौरतलब है कि एलिमिनेटर मैच में राजस्थान ने बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश कर लिया है। जहां उसका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बेंगलुरु ने 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में 6 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
Most Wickets Taken in IPL Playoffs:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) May 23, 2024
28 - DJ Bravo (19 Matches)
21 - Ravichandran Ashwin (23 matches)
20 - Mohit Sharma (10 matches)
19 - Ravindra Jadeja (23 matches)
17 - Harbhajan Singh (15 matches)