VIDEO: फील्डिंग में कॉमेडी देखकर गुस्से से लाल हुए अश्विन, 1 रन की बजाय दे दिए 3 रन

VIDEO: फील्डिंग में कॉमेडी देखकर गुस्से से लाल हुए अश्विन, 1 रन की बजाय दे दिए 3 रन
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 के 11वें मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने सीचैम मदुरई पैंथर्स को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया लेकिन इस मैच में ड्रैगन्स की फील्डिंग काफी खराब रही जिसके चलते कप्तान अश्विन को तमतमाते हुए भी देखा गया। शनिवार, 14 जून को सलेम के SCF क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में अश्विन की टीम ने एक या दो नहीं बल्कि तीन ओवरथ्रो रन लुटा दिए जिससे अश्विन काफी नाराज दिखे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi