इस कीवी बल्लेबाज को लेकर बोले लियोन, कहा- वो सुपरस्टार बनने जा रहे है
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन, जो इस समय न्यूज़ीलैंड दौरे पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। उन्होंने युवा कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रवींद्र वर्ल्ड क्रिकेट के अगले सुपरस्टार बनने जा रहे है।
लियोन ने कहा कि, "रचिन वास्तव में एक…
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन, जो इस समय न्यूज़ीलैंड दौरे पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। उन्होंने युवा कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रवींद्र वर्ल्ड क्रिकेट के अगले सुपरस्टार बनने जा रहे है।
लियोन ने कहा कि, "रचिन वास्तव में एक अच्छे खिलाड़ी लगते है। यह पहली बार है जब मैंने उन्हें गेंदबाजी की है। वर्ल्ड कप के दौरान मैंने उन्हें बहुत देखा और वह सुपरस्टार बनने जा रहे है। हालांकि मुझे पता है कि अगर हम उन पर दबाव बना सकते हैं और लंबे समय तक उनकी डिफेंड को चुनौती दे सकते हैं, तो उम्मीद है कि हम उन्हें तोड़ सकते हैं।"
इस समय ऑस्ट्रेलिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है। इस मैच में उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 383 रन का स्कोर बनाया। वहीं कीवी टीम पहली पारी में 179 के स्कोर पर ढेर हो गयी। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 164 पर ऑलआउट हो गया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड ने 41 ओवर में 3 विकेट खोकर 111 रन बना लिए है और उन्हें मैच जीतने के लिए 258 रन की जरुरत है। स्टंप्स के समय रविंद्र 56(94) और डेरिल मिचेल 12(64) रन बनाकर खेल रहे थे।