कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज के शुरूआती दो मैचों के लिए विराट कोहली और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ये दोनों बल्लेबाज आखिरी वनवर्ल्ड कप नजदीक है और इन दो सीनियर खिलाड़ियों को आराम क्यों दिया गया है इस पर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
हेड कोच द्रविड़ ने कहा कि, "टीम वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को फिजिकली और मेंटली तरोताजा रखना चाहती है इसलिए उन्हें पहले दो वनडे से आराम दिया गया है। " विराट-रोहित के अलावा शुरूआती दो वनडे मैचों में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्पिनर कुलदीप यादव को भी आराम दिया गया है। आपको बता दे कि रोहित की गैरहाजिरी में टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे।
Rahul Dravid said "The decision to rest Kohli and Rohit was taken after mutual discussion & consultation as the team wanted them to be fresh mentally and physically for the World Cup". [JioCinema] pic.twitter.com/BAyB32QL1R
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 21, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती दो मैचों के लिए भारत का स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
आखिरी वनडे मैच के लिए स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।