भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ रहे है। हालांकि वो वनडे में अभी तक अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए है। इसके बाद भी उन्हें वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से खेली जानें वाली सीरीज के लिए उन्हें चुना गया है। वहीं सूर्या की वनडे टीम में जगह को लेकर सवाल उठ रहे है। ऐसे में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा है कि हम उनका समर्थन करते रहेंगे।
कल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही सीरीज से पहले द्रविड़ ने कहा कि, "हम सूर्यकुमार यादव का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। हमें विश्वास है कि वह वनडे में इसे बदल देंगे। पहले 2 वनडे में उन्हें मौका मिलेगा।" मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार को विभिन्न बल्लेबाजी पोजिशंस पर आजमाया है, लेकिन बल्लेबाज सफल नहीं हो पाए। सूर्या ने अभी तक 27 वनडे मैच खेले है और 24.41 की औसत से 537 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े है।
Rahul Dravid said "We completely back Suryakumar Yadav, we believe he will turn it around in ODI, will be getting opportunity in the first 2 ODI". [JioCinema] pic.twitter.com/B8gzO9N9Bh
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 21, 2023