एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेते हुए अपनी शानदार छाप छोड़ी थी। उनके इसी शानदार स्पैल की वजह से भारत ने एशिया कप 10 विकेट से जीत लिया था। उनके इस शानदार स्पैल के बाद एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) ने कहा है कि मोहम्मद सिराज के लिए सबसे खास बात उनका रवैया है।
डिविलियर्स ने कहा कि, "मुझे लगता है कि जो चीज़ उनके साथ सबसे अलग है, वह उनका रवैया है, और हम इस सीरीज में पहले भी इस बारे में बात कर चुके हैं। यदि आप कभी हार नहीं मानते हैं तो आपका रवैया वास्तव में आपका विकास कर सकता है। यदि आप प्रयास करते रहते हैं और अपना रवैया बनाते हैं, अपने साथियों के साथ मिलते हैं, तो लोग आपको वहीं चाहते हैं। मोहम्मद सिराज उन खिलाड़ियों में से एक हैं। वह हमेशा वापसी करते है। वह हमेशा आपके सामने रहते है और मैंने पहले भी इसको मेंशन किया है। जिन गेंदबाजों का मैं सबसे अधिक सम्मान करता हूं वे वे लोग हैं जिन्होंने कभी हार नहीं मानी। वह हमेशा हर एक गेंद के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे, आपके सामने होगा और यही मोहम्मद सिराज करते हैं।"