बारिश ने पाकिस्तान के सपने धोए, वसीम अकरम बोले – ‘अब क्या प्राइड? , अब बस घर जाओ’
रावलपिंडी में हुई बारिश ने पाकिस्तान की बची-कुची उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया और इसी के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया। पहले न्यूजीलैंड से हार और फिर भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान की राह पहले ही मुश्किल हो गई…
Advertisement
बारिश ने पाकिस्तान के सपने धोए, वसीम अकरम बोले – ‘अब क्या प्राइड? , अब बस घर जाओ’
रावलपिंडी में हुई बारिश ने पाकिस्तान की बची-कुची उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया और इसी के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया। पहले न्यूजीलैंड से हार और फिर भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान की राह पहले ही मुश्किल हो गई थी। उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को न्यूजीलैंड को हराना जरूरी था, लेकिन ब्लैककैप्स ने बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट का दरवाजा बंद कर दिया।