ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे रैना-हरभजन और श्रीसंत, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

ऋषभ पंत से मिलने पहुंची रैना-हरभजन और श्रीसंत की जोड़ी, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिसंबर 2022 में एक घातक कार दुर्घटना का सामना करना पड़ा था। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके चलते वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। पंत आईपीएल 2023 समेत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वहीं, अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में भी वह शायद ही हिस्सा लें। उन्हें चोट से उबरने में काफी समय लगेगा। इस बीच कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी उनसे मिलने पहुँच रहे हैं। हाल ही में युवराज सिंह ने उनके साथ मुलाक़ात की तस्वीर शेयर की थी। अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना, हरभजन सिंह और श्रीसंत चोटिल पंत से मिलने पहुंचे हैं। रैना ने इस मुकालात की तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है "भाईचारा ही सब कुछ है। परिवार वहां है जहां हमारा दिल होता है...अपने भाई ऋषभ पंत को बहुत अच्छी और बहुत तेजी से रिकवर होने की शुभकामनाएं। भरोसा रख भाई हम सब तेरे साथ हैं। तुम फीनिक्स की तरह उचा उड़ोगे।"
Latest Cricket News In Hindi