आईपीएल-12 : राजस्थान का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
जयपुर, 25 मार्च - राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहलें गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने तीन, जबकि राजस्थान ने चार विदेशी…
जयपुर, 25 मार्च - राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहलें गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने तीन, जबकि राजस्थान ने चार विदेशी खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में शामिल किया है। वहीं, राजस्थान ने स्टीवन स्मिथ को अंतिम एकादश में मौका दिया है।
पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत।
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफरा आर्चर, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल।
आईएएनएस