IPL 2025: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा धमाकेदार पचास,राजस्थान रॉयल्स ने RCB को दिया 174 रनों का लक्ष्य
यशस्वी जायसवाल के शानदार अर्धशतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के…
यशस्वी जायसवाल के शानदार अर्धशतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद संजू सैमसन 19 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जायसवाल ने रियान पराग के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
जायसावल ने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 47 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली। पराग ने 22 गेंदों में 30 रन और ध्रुव जुरेल ने 23 गेंदों में नाबाद 35 रन की पारी खेली। जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए।
बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड औऱ यश दयाल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
टीमें:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्स: शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्स: देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह