राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका! एडम जाम्पा नहीं खेलेंगे IPL 2024
आईपीएल के शुरू होने में एक दिन से भी कम का समय बचा है और अब इसी बीच राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है।
…
आईपीएल के शुरू होने में एक दिन से भी कम का समय बचा है और अब इसी बीच राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार जाम्पा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर ये फैसला लिया है। आपको बता दें कि बीते समय में जाम्पा का शेड्यूल काफी व्यस्थ रहा है। वो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, जिस वजह से अब वो क्रिकेट से ब्रेक चाहते हैं और यही कारण हैं उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है।
IPL 2024: चेपॉक में भिड़ेगी CSK और RCB! ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI#ipl2024https://t.co/4xByJdduYy
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 21, 2024
ये भी जान लीजिए कि एडम जाम्पा का आईपीएल ना खेलना राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका हो सकता है। हाल ही में आरआर ने प्रसिद्ध कृष्णा को खो दिया है जो कि चोटिल होने के कारण पूरा सीजन मिस करने वाले हैं। बता दें कि एडम जाम्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 1.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 मार्च को होने वाला है।