
Mumbai vs Hydrabad Ranji Trophy 2022: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बेशक भारत के लिए अभी तक टेस्ट डेब्यू ना किया हो लेकिन वो जिस लय में खेल रहे हैं उनका टेस्ट डेब्यू भी ज्यादा दूर नहीं है। व्हाइट बॉल में धमाल मचाने के बाद सूर्या ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में भी ये कारवां जारी रखा है।
.@surya_14kumar has taken off from where he left off. A 46-ball 50 with 10 fours and 1 six so far. #Ranjitrophy pic.twitter.com/14e8CTyvsE
— Jigar Mehta (@jigsactin) December 20, 2022
रणजी ट्रॉफी के 26वें मुकाबले में मुंबई के लिए खेलते हुए सूर्या ने हैदराबाद के खिलाफ 80 गेंदों पर 90 रन ठोक दिए। इस मैच में वो नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे। इस 90 रनों की पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.50 का रहा। उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का जड़ा यानी महज़ 16 गेंदों पर चौके छक्को के दम पर सूर्यकुमार के बैट से 66 रन निकले।