'बेरहम हेल्स', एक कदम हिलाकर लगा दिया मॉन्स्टर छक्का; देखें VIDEO

ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) का नवां मुकाबला मंगलवार (20 दिसंबर) को सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में थंडर के बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स ने 136 की स्ट्राइक रेट से 68 रन जड़े।
हेल्स ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और 6 चौके भी जड़े। हेल्स के बैट से निकला एक छक्का बेहद दूर जाकर गिरा जिसे देखकर सभी फैंस खूब रोमांचित हुए। इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी हेल्स ने खूब रन बनाए थे।
16 on the board and the shackles are OFF for Alex Hales! #BBL12 pic.twitter.com/t7Ki95Tgt9
— KFC Big Bash League (@BBL) December 20, 2022