W,W,W- राशिद खान ने बनाया अनोखा T20 रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने
गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने रविवार (9 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
राशिद ने इस सीजन की पहली हैट्रिक चटकाते हुए हुए 17वें ओवर…
गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने रविवार (9 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
राशिद ने इस सीजन की पहली हैट्रिक चटकाते हुए हुए 17वें ओवर में आंद्रे रसेल, सुनील नारायण औऱ शार्दुल ठाकुर को अपना शिकार बनाया। राशिद खान की यह टी-20 क्रिकेट में चौथी हैट्रिक है। वह दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 में चार हैट्रिक ली हैं।
हालांकि राशिद की हैट्रिक गुजरात की जीत के लिए नाकाफी साबित हुई और कोलकाता ने 3 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता ने 7 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।