बांग्लादेश के खिलाफ पहले T20I मैच में 2 विकेट लेकर बिश्नोई बना सकते है ये महारिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने जा रही है। पहले मैच में अगर युवा भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) 2 विकेट ले लेते है तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 2 विकेट लेते ही वो…
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने जा रही है। पहले मैच में अगर युवा भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) 2 विकेट ले लेते है तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 2 विकेट लेते ही वो भारत की तरफ से सयुंक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम है। उन्होंने 30 मैचों में ये कारनामा करके दिखाया था। दूसरे स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह है जिन्होंने 50 विकेट 33 मैचों में हासिल किये। बिश्नोई के नाम वर्तमान में 32 मैचों में 48 विकेट दर्ज है। अगर वो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दो विकेट ले लेते है तो अर्शदीप के साथ सयुंक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
वर्तमान में कुलदीप के नाम 40 मैचों में 6.77 के इकॉनमी रेट से 69 विकेट दर्ज है। वहीं अर्शदीप ने भारत के लिए अभी तक 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 83 विकेट चटकाए है।