दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं। अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में अश्विन ने मैथ्यू कुहनेमन को आउट करने के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 25 विकेट पूरे कर लिए। अश्विन ने दूसरी बार यह कारनामा कर दिखाया हैं। इससे पहले जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 2013 में भारतीय दौरे पर आई थी, तब भी अश्विन ने 25 से अधिक विकेट निकाले थे। अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2013 में 4 टेस्ट मैच में 20.10 की औसत से 29 विकेट लिए थे। वह दूसरी BGT सीरीज में 25 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच ड्रा की ओर बढ़ता दिख रहा है। पांचवें दिन के लंच तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1 विकेट पर 73 रन बना लिए है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है।