IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन लंच तक 1 विकेट पर 73 रन बनाए, मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता हुआ
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन के लंच तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में अब भी 18 रनों से पीछे हैं। आज दिन का शुरुआत करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को रविचंद्रन अश्विन ने मैथ्यू कुहनेमन के रूप में पहला झटका दिया। ट्रेविस हेड (45 रन) और मार्नस लाबुशेन (22 रन) क्रिज पर बने हुए हैं। इस टेस्ट मैच में अब बस दो सत्र का खेल बाकी है, ऐसे में यह मैच ड्रा की ओर बढ़ता दिख रहा है।
मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहली पारी में 480 रन बनाए थे। जिसके बाद भारतीय टीम ने शुभमन गिल (128 रन) और विराट कोहली (186 रन) के शतकीय पारी के मदद से 91 रनों का बढ़त हासिल करते हुए 571 रन बनाए थे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi