ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अश्विन ने मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार उन्होंने पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
बता दें कि इस पूरी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 खिलाड़ी खेले और अश्विन ने सभी को कम से कम एक बार आउट करने का कारनामा किया है।
इस सीरीज में कपिल देव को पछाड़कर अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में एक टीम के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
15 Australian Players have featured in this series and Ashwin has dismissed all of them at least once #CricketTwitter #INDvAUS #Australia #IndianCricket pic.twitter.com/WLP6Ft4QRQ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 13, 2023