टीम इंडिया को तगड़ा झटका,ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से ये स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के खेलने को लेकर संदेह है। अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद अय्यर ने पीठ में…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के खेलने को लेकर संदेह है। अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद अय्यर ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद वह भारत के लिए पहली पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।
अय्यर फिलहाल बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। स्पेशलिस्ट की सलाह और कुछ अन्य टेस्ट के बाद उनके आईपीएल में खेलने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। अय्यर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान हैं।
बता दें कि पीठ की चोट के कारण अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे और नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टेस्ट से भी बाहर हो गए थे। उनकी यह चोट दोबारा उभर आई है।