जून में इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई कर चुकी है। बाकी बची एक जगह के लिए भारत और श्रीलंका की टीम रेस में हैं। लेकिन भारतीय टीम अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच को बिना जीते ही फाइनल में पहुंच जाती है।
क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड औऱ श्रीलंका के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच अगर ड्रॉ हो जाता है या श्रीलंका हार जाती है तो भारत की टीम अहमदाबाद टेस्ट जीते बिना ही फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी। बता दें कि क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले सत्र में बारिश के कारण खेल नहीं हो सका था। इसलिए वह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ता हुआ दिख रहा है।
अहमदाबाद टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 480 रन के जवाब में भारत ने 571 रन बनाकर 91 रनों की बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवें और आखिरी दिन दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 3 रन से आगे खेलने उतरी।