इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में विकेट लेने में नाकाम रहने वाले अश्विन के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक भी विकेट नहीं ले पाए। अश्विन इंग्लैंड की पहली पारी में विकेटलेस रहे। अश्विन ने पहली पारी में 12 ओवर फेंके और 5.10 के इकॉनमी रेट की मदद…
अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक भी विकेट नहीं ले पाए। अश्विन इंग्लैंड की पहली पारी में विकेटलेस रहे। अश्विन ने पहली पारी में 12 ओवर फेंके और 5.10 के इकॉनमी रेट की मदद से 61 रन खर्च कर दिए। अश्विन का ये दिन ऐसा जाएगा इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। आखिरी बार अश्विन घरेलू मैदान पर 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ विकेटलेस गए थे।
यह छठी बार है कि ऑफ स्पिनर अश्विन भारत में किसी पारी में विकेट नहीं ले सके है। इन 6 पारियों में से 3 बार उन्होंने 10 ओवर से कम की गेंदबाजी की। वहीं आज (3 फरवरी) केवल चौथी बार है जब उन्होंने कोई मेडन ओवर नहीं डाला है।
remained Wicketless in an Inning of a Home Test match
— (@Shebas_10dulkar) February 3, 2024
v ENG at Wankhede in 2012 (3.4 overs)
v ENG at Chennai in 2016 (25 overs)
v SL at Kolkata in 2017 (8 overs)
v SA at Ranchi in 2019 (12 overs)
v BAN at Kolkata in 2019 (5 overs)
v ENG at Vizag in 2024 (12 overs)* https://t.co/CYFVAktLTd
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम दूसरे दिन पहली पारी में 112 ओवर में 396 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड दूसरे दिन ही अपनी पहली पारी में 55.5 ओवर में 253 के स्कोर पर ढेर हो गया। दूसरी पारी में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक बिना विकेट खोये 5 ओवर में 28 रन बना लिए है और उनकी बढ़त 171 रन की हो गयी है।