यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक तो उनके होमटाउन में मनाया गया जोरदार जश्न, देखें Video
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 209(290) रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ जायसवाल टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए। ऐसे में युवा बल्लेबाज के होमटाउन में दोहरे शतक का जश्न लोगों ने मिठाई बांटकर और पटाखे…
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 209(290) रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ जायसवाल टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए। ऐसे में युवा बल्लेबाज के होमटाउन में दोहरे शतक का जश्न लोगों ने मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर मनाया।
जायसवाल उत्तर प्रदेश के भदोही गांव में रहने वाले है। ऐसे में जब 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने अपने छठे टेस्ट मैच में ही दोहरा शतक जड़ दिया तो ऐसे में उनके गांव में शनिवार की सुबह (3 फरवरी) को ढोल, पटाखों की आवाज सुनाई दी। इसके अलावा वहां के लोगों ने मिठाइयाँ बांटी। जायसवाल ने अपनी शानदार पारी में 17 चौके और 7 छक्के लगाए।
The celebrations in Yashasvi Jaiswal's hometown after his incredible double century. pic.twitter.com/h5sLqQKkK8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 3, 2024
जायसवाल के शतक की मदद से भारत ने पहली पारी में 396 का स्कोर खड़ा किया। वहीं बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम पहली पारी में 253 के स्कोर पर लुढ़क गयी। इसके बाद भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में बिना विकेट खोये 5 ओवर में 28 रन बना लिए है और उनकी बढ़त 171 रन की हो गयी है। स्टंप्स के समय जायसवाल 15(17) और कप्तान रोहित शर्मा 13(13) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।