ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की टीम में वापसी हुई। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 10 ओवर में 47 रन देते हुए एक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। उन्होंने मार्नस लाबुशेन (39) को आउट किया। इससे पहले आखिरी बार अश्विन ने घरेलू वनडे में पूरे कोटे के ओवरों में 50 से कम रन 2014 में दिए थे। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 276 के स्कोर पर सिमट गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 52(53) रन डेविड वॉर्नर के बल्ले से निकले। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट मोहम्मद शमी ने हासिल किये।
R Ashwin today
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 22, 2023
10 overs
47 runs
1 wicket
The last time Ashwin conceded under 50 runs in full quota of overs in home ODI was back in 2014.#INDvAUS pic.twitter.com/90jMBBtWKm
IND की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
AUS की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़ाम्पा।