रविचंद्रन अश्विन ने किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को आउट कर खास रिकॉर्ड बना दिया। अश्विन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।
अश्विन भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिसने टेस्ट में एक टीम के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले अनिल कुंबले ने ही यह कारनामा किया था। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 111 विकेट लिए हैं। 95 विकेट के साथ हरभजन सिंह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
इस मुकाबले में अश्विन ने टेस्ट रैंकिंग के नंबर 1 मार्नस लाबुशेन और नंबर 2 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया। अश्विन ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भी 8 विकेट चटकाए थे।
Ashwin Creates Milestones Every Day!#INDvAUS #Ashwin pic.twitter.com/74fPOUp24k
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 17, 2023
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi