रवींद्र जडेजा ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन के बराबर पहुँचे
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jajdeja) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। जडेजा ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी अपने नाम की है. वह भारत के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बनने की लिस्ट में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ संयुक्त रूप से 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Most M.O.M Awards for India
— Broken Cricket (@BrokenCricket) February 26, 2023
76 - Sachin
62 - Kohli
37 - Rohit
37 - Ganguly
34 - Yuvraj
31 - Sehwag
25 - Dravid
23 - Jadeja*
23 - Azharuddin
22 - Dhoni
उन्होंने इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है। धोनी ने अपने अंतररष्ट्रीय करियर में 22 बार मैन ऑफ़ द मैच का खिताब जीता था।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi