भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार (27 जुलाई) को पहले वनडे मैच मे एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड को अपना शिकार बनाया।
जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुकाबले के बाद उनके 44 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 विकेट लिए थे। 41 विकेट के साथ अनिल कुंबले इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में 114 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान शाई होप टीम को टॉप स्कोरर रहे और 45 गेंदों में 43 रन की पारी खेली।
भारत के लिए जडेजा के अलावा कुलदीप यादव ने 6 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।
Most ODI wickets by Indians against West Indies:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 27, 2023
44 - Ravindra Jadeja
43 - Kapil Dev
41 - Anil Kumble
37 - Mohammed Shami
33 - Harbhajan Singh#WIvIND