हरमनप्रीत कौर औऱ ऋचा घोष की जोड़ी ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाकर घोषित कर दी। बता दें कि महिला टेस्ट इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 600…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाकर घोषित कर दी। बता दें कि महिला टेस्ट इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 600 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। भारतीय टीम दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 525 रन से आगे खेलने उतरी थी।
पहली पारी में कप्तान हरमनप्रीत कौर औऱ ऋचा घोष की जोड़ी ने खास रिकॉर्ड बना दिया। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की। महिला टेस्ट क्रिकेट में पांचवें विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है।
इससे पहले साउथ अफ्रीका की जोहमारी लोगटेनबर्ग और चार्लीज़ वैन डेर वेस्टहुइज़न की जोड़ी ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ शेनले में हुए टेस्ट में पांचवें विकेट के लिए 138 रन जोड़े थे।
Highest 5th wicket partnership in women's Test cricket:
143 Harmanpreet Kaur & Richa Ghosh
IND v SA at Chennai, 2024
138 Johmari Logtenberg & Charlize van der Westhuizen
SA v ENG at Shenley, 2003
136 Lisa Sthalekar & Alex Blackwell
AUS v ENG at Bankstown, 2003#INDvSA— hypocaust (@_hypocaust) June 29, 2024
लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ते हुए ऋचा घोष ने 80 गेंदों 16 चौकों की मदद से 86 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं कौर ने 115 गेंदों में 69 रन बनाए। ऋचा के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान ने पारी घोषित कर दी।