बेंगलुरु के खिलाफ ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली के खिलाफ कौन करेगा कप्तानी, पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2024 के बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लग गया है। वो अब अगला मुकाबला जो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ रविवार…
IPL 2024 के बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लग गया है। वो अब अगला मुकाबला जो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ रविवार (12 मई) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है, उसमें नहीं खेल सकेंगे। अब दिल्ली की कप्तानी अगले मैच में कौन करेगा। इस पर से फ्रेंचाइजी के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने पर्दा उठा दिया है। पोंटिंग ने कहा कि आरसीबी के खिलाफ टीम की कप्तानी ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) करेंगे।
पोंटिंग ने पुष्टि की है कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस खेल के लिए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे। इसकी पुष्टि एम में आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले हुई। दिल्ली से स्लो ओवर रेट की गलती सीजन में तीसरी बार हुई है जिस वजह से कप्तान ऋषभ पर एक मैच का बैन लगा है। पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।