12 चौके औऱ 6 छक्के, राइली रूसो ने तूफानी शतक ठोककर रचा इतिहास, तोड़ा क्विंटन डी कॉक और फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो ने जाफना किंग्स के लिए खेलते हुए दाम्बुला में खेले गए लंका प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में कोलंबो स्ट्राईकर्स के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे रूसो ने 50 गेंदों में 12 चौकों और 6…
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो ने जाफना किंग्स के लिए खेलते हुए दाम्बुला में खेले गए लंका प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में कोलंबो स्ट्राईकर्स के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे रूसो ने 50 गेंदों में 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 108 रन की पारी खेली।
इस पारी के साथ ही रूसो ने टी-20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रूसो का इस फॉर्मेट में यह सातवां शतक है औऱ उन्होंने क्विंटन डी कॉक औऱ फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ा। इन दोनों दिग्गजों के नाम 6-6 टी-20 शतक दर्ज हैं।
रूसो ने 44 गेंदों में शतक पूरा किया, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज सैकड़ा है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में जाफना ने कोलंबो को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलंबो की टीम ने 8विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में जाफना की टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
A stunning display by #RileeRossouw!