VIDEO: 'भैय्या डांस नहीं आता', रिंकू सिंह ने शूटिंग पर कर दिया डांस करने से मना
पिछले कुछ दिनों में रिंकू को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ना चुने जाने को लेकर काफी चर्चा हुई और रिंकू लगातार लाइमलाइट में रहे। अब ये चर्चा तो शांत हो गई है लेकिन रिंकू अभी भी किसी और वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। जी हां, इस समय…
Advertisement
VIDEO: 'भैय्या डांस नहीं आता', रिंकू सिंह ने शूटिंग पर कर दिया डांस करने से मना
पिछले कुछ दिनों में रिंकू को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ना चुने जाने को लेकर काफी चर्चा हुई और रिंकू लगातार लाइमलाइट में रहे। अब ये चर्चा तो शांत हो गई है लेकिन रिंकू अभी भी किसी और वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। जी हां, इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें रिंकू सिंह एक ऐड शूटिंग के दौरान मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।