Advertisement Amazon
Advertisement

VIDEO: 'भैय्या डांस नहीं आता', रिंकू सिंह ने शूटिंग पर कर दिया डांस करने से मना

केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज़ रिंकू सिंह का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो एक ऐड शूट के दौरान डांस करने से मना करते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 15, 2024 • 13:42 PM
VIDEO: 'भैय्या डांस नहीं आता', रिंकू सिंह ने शूटिंग पर कर दिया डांस करने से मना
VIDEO: 'भैय्या डांस नहीं आता', रिंकू सिंह ने शूटिंग पर कर दिया डांस करने से मना (Image Source: Google)
Advertisement

पिछले कुछ दिनों में रिंकू को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ना चुने जाने को लेकर काफी चर्चा हुई और रिंकू लगातार लाइमलाइट में रहे। अब ये चर्चा तो शांत हो गई है लेकिन रिंकू अभी भी किसी और वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। जी हां, इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें रिंकू सिंह एक ऐड शूटिंग के दौरान मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।

इस वीडियों में रिंकू के साथ केकेआर के और भी खिलाड़ियों को देखा जा सकता है। केकेआर के सोशल मीडिया द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में, रिंकू कहते हैं कि वो डांस नहीं कर सकते। डायरेक्टर रिंकू को मनाने की काफी कोशिश करते हैं और कहते हैं कि बस हल्के-फुल्के हाथ-पैर हिलाने हैं लेकिन रिंकू साफ कह देते हैं कि उन्हें डांस आता ही नहीं है और ये सब करते हुए उन्हें बिल्कुल फील नहीं आएगा। अंत में रिंकू की बात मान ली जाती है और रिंकू डायरेक्टर को शुक्रिया भी कहते हैं।

Trending


अगर मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में, रिंकू के प्रदर्शन की बात करें तो वो फैंस और केकेआर के मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे हैं। इस सीजन में खेले गए 12 मैचों में उन्होंने 148.67 की स्ट्राइक रेट से केवल 168 रन बनाए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि रिंकू को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ना चुने जाने का असर उनके फॉर्म पर पड़ा है लेकिन अगर ऐसा कुछ है तो केकेआर की टीम चाहेगी कि रिंकू सबकुछ भूलकर आईपीएल के नॉकआउट चरण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

Also Read: Live Score

आईपीएल 2023 में रिंकू ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी पहचान बनाई थी जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए टी-20 डेब्यू करने का भी मौका मिला और उसके बाद उन्होंने एक फिनिशर के रूप में अपनी अच्छी छाप छोड़ी। टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 176.23 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए और ऐसा माना जा रहा था कि उनका टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सेलेक्शन पक्का है लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रखकर हर किसी को हैरान कर दिया।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement