पिछले कुछ दिनों में रिंकू को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ना चुने जाने को लेकर काफी चर्चा हुई और रिंकू लगातार लाइमलाइट में रहे। अब ये चर्चा तो शांत हो गई है लेकिन रिंकू अभी भी किसी और वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। जी हां, इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें रिंकू सिंह एक ऐड शूटिंग के दौरान मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियों में रिंकू के साथ केकेआर के और भी खिलाड़ियों को देखा जा सकता है। केकेआर के सोशल मीडिया द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में, रिंकू कहते हैं कि वो डांस नहीं कर सकते। डायरेक्टर रिंकू को मनाने की काफी कोशिश करते हैं और कहते हैं कि बस हल्के-फुल्के हाथ-पैर हिलाने हैं लेकिन रिंकू साफ कह देते हैं कि उन्हें डांस आता ही नहीं है और ये सब करते हुए उन्हें बिल्कुल फील नहीं आएगा। अंत में रिंकू की बात मान ली जाती है और रिंकू डायरेक्टर को शुक्रिया भी कहते हैं।
अगर मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में, रिंकू के प्रदर्शन की बात करें तो वो फैंस और केकेआर के मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे हैं। इस सीजन में खेले गए 12 मैचों में उन्होंने 148.67 की स्ट्राइक रेट से केवल 168 रन बनाए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि रिंकू को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ना चुने जाने का असर उनके फॉर्म पर पड़ा है लेकिन अगर ऐसा कुछ है तो केकेआर की टीम चाहेगी कि रिंकू सबकुछ भूलकर आईपीएल के नॉकआउट चरण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
Haan Rinku Bhaiya, dance waali feeling aagayi pic.twitter.com/4doeIsPcID
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 14, 2024