जेद्दाह में चल रहे आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ सुपर जायंट्स को 27 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया। इसी के साथ वो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए।
इससे पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पंजाब किंग्स ने सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी के रूप में 26.75 करोड़ में खरीद था। हालांकि पंत ने उनके इस रिकॉर्ड को कुछ ही मिनटों में तोड़ दिया। लखनऊ ने पंत को 20. 20.75 करोड़ में खरीद लिया था। डीसी ने राइट टू मैच का इस्तेमाल करना चाहा। हालांकि एलएसजी ने कीमत बढ़ाकर 27 करोड़ रुपये कर दी। अंत में दिल्ली ने इतनी बड़ी रकम देने से मना कर दिया और अपने कप्तान को जानें दिया।
3284 runs || 35.31 Avg || 148.93 SR
— (@Shebas_10dulkar) November 24, 2024
Sold to LSG at 27cr
(Most Expensive Player in IPL History)
- 2018 Emerging player award Winner
- Highest Score at No.4 (128*)
- Youngest IPL Century as WK (20yr 218d)
- Most runs in an IPL Season at Middle Order… pic.twitter.com/8ZOlPUmruN
डीसी द्वारा राइट टू मैच चुनने से पहले एलएसजी के पास 20.75 करोड़ में खिलाड़ी था। लेकिन कैपिटल्स के बोली युद्ध से बाहर निकलने से पहले एलएसजी ने कीमत बढ़ाकर 27 करोड़ रुपये कर दी। एलएसजी को खिलाड़ी मिल गया.
पंत के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने आईपीएल में 111 मैच खेले है और 148.93 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 18 अर्धशतक देखने को मिले है।