डेढ़ साल बाद लौटे ऋषभ पंत ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, धोनी के बाद सबसे धीरे बनाए 1000 T20I रन
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बुधवार (5 जून) को आय़रलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेली।
इस पारी के दौरान…
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बुधवार (5 जून) को आय़रलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेली।
इस पारी के दौरान पंत ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह भारत के लिए सबसे ज्यादा पारियों में एक हजार रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वह 57 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा पारी में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी ने 58 पारियों में इतने रन बनाए थे।
गौरतलब है कि पंत ने करीब डेढ़ साल बाद यह पंत का पहला इंटरनेशनल मैच था। दिसंबर 2022 में हुए एक्सीडेंट के बाद से पंत भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। पंत ने इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था।