ऋषभ पंत ने शतक जड़कर मचाया धमाल,एमएस धोनी का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
4 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट गंवाकर 622 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी। चेतेश्वर पुजारा की 193 रन की एतेहासिक पारी के अलावा ऋषभ पंत (159) नाबाद रहे।
…
4 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट गंवाकर 622 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी। चेतेश्वर पुजारा की 193 रन की एतेहासिक पारी के अलावा ऋषभ पंत (159) नाबाद रहे।
अपनी इस एतेहासिक पारी के साथ ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले ये रिकॉर्ड धोनी के नाम था। धोनी ने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में 148 रन की पारी खेली थी।