रियान पराग ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। केरल के खिलाफ मुकाबले में पराग ने 33 गेंदों में नाबाद 57 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक चौका और छह छक्का जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 40 रन 7 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
रियान पराग पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने लगातार छह टी-20 पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने बिहार के खिलाफ 61 रन, सर्विसेज (नाबाद 76), चंडीगढ़ (76), सिक्किम (नाबाद 53) और हिमाचल के खिलाफ 72 रन की पारी खेली।
इसके अलावा उन्होंने इन सभी मुकाबलों में कम से कम एक विकेट हासिल किया।
पराग की इस पारी के दम पर असम ने केरल को 2 विकेट से हरा दिया। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। इसके जवाब में असम ने 3 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट के गवाकर जीत हासिल की।
Riyan Parag becomes the FIRST man with 50+ scores in 6 consecutive T20 innings.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 27, 2023
61(34) v Bihar
76*(37) v Services
76(39) v Chandigarh
53*(29) v Sikkim
72(37) v Himachal
57*(33) v Kerala
Bonus: Riyan also took at least one wicket in all these games.#SyedMushtaqAliTrophy pic.twitter.com/pPON0mSbnn