World Cup 2023: तीसरे वार्म अप मैच में रिजवान ने शतक और बाबर-शकील ने जड़े पचासे, पाक ने कीवी टीम को दिया 346 रन का लक्ष्य
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीसरे वार्म-अप मैच में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के शतक और कप्तान बाबर-शकील की अर्धशतकीय पारियों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 345 रन का स्कोर बनाया।
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीसरे वार्म-अप मैच में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के शतक और कप्तान बाबर-शकील की अर्धशतकीय पारियों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 345 रन का स्कोर बनाया।
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बनाये। उन्होंने 94 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 103 रन की शतकीय पारी खेली। इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए। कप्तान बाबर आजम ने 84 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सऊद शकील ने 53 गेंद में 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
पाकिस्तान की टीम: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, उसामा मीर।
न्यूज़ीलैंड की टीम: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मार्क चैपमैन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन।