SL vs BAN Warm Up Match: निसांका और डी सिल्वा ने ठोका पचासा, श्रीलंका ने बांग्लादेश के सामने रखा 264 रनों का लक्ष्य

SL vs BAN Warn Up Match: निसांका और डी सिल्वा ने ठोका पचासा, श्रीलंका ने बांग्लादेश के सामने रखा रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी में शुक्रवार (29 सितंबर) को वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है। जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए पथुम निसांका (68) और धनंजय डी सिल्वा (55) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 263 रन बना लिये हैं।
बांग्लादेश की पारी के दौरान कुसल पेरेरा रिटायर्ड हर्ड होकर वापस पवेलियन लौटे और उन्होंने 34 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सबसे सफल गेंदबाजी मेहली हसन रहे जिन्होंने 10 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट चटकाया। उनके अलावा शोरफुल इस्लाम, तनजीम हसन शाकिब, नासम अहमद और मेहदी हसन ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।
50 ओवर के बाद अब श्रीलंका के सामने 264 रनों का लक्ष्य है ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि बांग्लादेश की टीम यह लक्ष्य हासिल कर पाती है या नहीं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi