रोहित-हार्दिक के नाम है आईपीएल का अनोखा रिकॉर्ड, इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी दूर-दूर तक नहीं

रोहित-हार्दिक के नाम है आईपीएल का अनोखा रिकॉर्ड, इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी दूर-दूर तक नहीं
IPL 2023: मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में एक ऐसा रिकॉर्ड है जो बेहद कम लोगों को ही पता होगा। रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या आईपीएल के एक सीजन में 300 से ज्यादा रन और 10 से ज्यादा विकेट लेने वाले केवल दो भारतीय हैं। रोहित शर्मा ने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए 11 विकेट चटकाएं थे और 362 रन भी बनाएं थे। उन्होंने उस साल गेंदबाजी करते हुए हैटट्रिक भी लिया था।
वहीं, हार्दिक पंड्या ने 2019 में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते हुए 14 विकेट लिए थे और बल्लेबाज के दौरान 44.66 की औसत से 402 रन भी बनाएं थे। इन दोनों खिलाड़ी के अलावा और किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने यह कारनामा नहीं किया है।
Latest Cricket News In Hindi