भारत ने बुधवार (5 जून) को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रोहित एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गई। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम की 300 या उससे ज्यादा जीत का हिस्सा रहने वाले भारत के तीसरे औऱ दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं।
भारत के लिए विराट कोहली 314 और सचिन तेंदुलकर 307 जीत का हिस्सा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी 377 जीत के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
Part of Most Matches Wins
— CricBeat (@Cric_beat) June 5, 2024
377 - Ricky Ponting
336 - Mahela Jayawardene
314 - Virat Kohli
307 - Sachin Tendulkar
305 - Jacques Kallis
305 - Kumar Sangakkara
300 - Rohit Sharma* pic.twitter.com/t3RkveZhHa
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने 12.2 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। रोहित ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए भारत की जीत में अहम रोल निभाया औऱ 37 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 6 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।