भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी द्वारा डाले गए पहले ओवर की आखिरी गेंद पर डीप बैकवर्ड स्कावयर लेग के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा और इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहीन अफरीदी द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर में छक्का जड़ा है।
बता दें कि इस मुकाबले में रोहित की शुरूआत थोड़ी रही लेकिन संभलकर बल्लेबाजी करने के बाद उन्होंने रनों की रफ्तार बढ़ाई और अर्धशतक जड़ा। रोहित के वनडे करियर का यह 50वां अर्धशतक है। रोहित ने 49 गेंदों में 6 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल,ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
In all international cricket,
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 10, 2023
Rohit Sharma becomes the FIRST ever batter to hit Shaheen Afridi for a six in first over of an innings.pic.twitter.com/MtMzAUfaCG